मैं
कैनेरी चिड़िया का
पुनर्जन्म हूँ
जिसे उतारा जाता था
कोयले की खदानों में
ऑक्सीजन का पता लगाने के लिये
मैं
आज भी
पता लगा लेती हूँ
रिश्तों की खदानों में ऑक्सीजन का.....
देह तो आत्मा तक जाने के लिए सुरंग है
रास्ता है
तुम्हारी उंगलियाँ जैसे कविता की
गतिशील पंक्तियाँ हैं
तुम्हारी आँखें कविता की गम्भीर
किन्तु कोमल कल्पना है
तुम्हारा चेहरा
जैसे कविता की
ज़मीन है
तुम एक सुन्दर और सार्थक
कविता हो मेरे लिए
- धूमिल
अच्छी प्रेमिकाएँ नहीं माँगती
अग्नि के सम्मुख
सप्तपदी के वचन सुनते हुए प्रेमी के दाँयी ओर बैठने का अधिकार
हमेशा के लिए
उसका आधा बिस्तर
अलमारी का बाँया कोना
वे करती हैं
आजीवन उसकी प्रतीक्षा
और अंतिम विदा से पूर्व छोड़ जाती है
माथे पर चुंबन
व प्रेम पत्रों का एक पुलिंदा
#payal
शबरी के बेर की तरह-
मेरी लिखी सभी प्रेम कविताएँ
तुम्हारे द्वारा चख कर परोसे गए शब्द हैं
मीठे और रसीले।
सोचता हूँ वो सारे कड़वे बेर
चखे जो शबरी ने
उनसे कितना प्रेम टपकता होगा!
~ हेमन्त परिहार
कभी कभी सोचती हूँ-कौन बताएगा तुम्हें कि मैं नहीं रही ? कैसे जानोगे तुम ?
शायद अच्छा है नहीं जानोगे - नहीं देखोगे कत्थई साड़ी के लाल बॉडर वाली को उजली हॉस्पिटल गाउन में।
यूं ख़ुश न हो - जाने में अभी बहुत दिन है मुझे।
#ख़त
तुम कलयुग की 'राधा' हो
तुम पूज्य न हो पाओगी..
कितना भी आलौकिक और नैतिक
प्रेम हो तुम्हारा
तुम दैहिक पैमाने पर नाप दी जाओगी.
तुम मित्र ढूंढोगी
वे प्रेमी बनना चाहेंगे
तुम आत्मा सौंप दोगी
वे देह पर घात लगाएंगे
पूर्ण समर्पित होकर भी
तुम 'राधा' ही रहोगी
'रुक्मिणी' न बन पाओगी.
हरि ने भीषण हुंकार किया,
अपना स्वरूप-विस्तार किया,
डगमग-डगमग दिग्गज डोले,
भगवान कुपित होकर बोले-
'‘जंजीर बढ़ा कर साध मुझे,
हाँ, हाँ दुर्योधन! बाँध मुझे।''
खुशी के मारे रोंगटे खड़े हो गए.
370 और 35A को आज़ादी मुबारक़.
हर हर महादेव 🙏🏻
जय हिंद जय भारत 🇮🇳
#Artical35A#Article370
भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभार ! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लम्बित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें ! ये ऐतिहासिक क्षण हैं🇮🇳
“दर्द कहाँ तक पाला जाए,
युद्ध कहाँ तक टाला जाए,
तू भी है राणा का वंशज,
फेंक जहाँ तक भाला जाए”
#KashmirParFinalFight
तुम कहते हो कि तुम्हें
बारिश से प्यार है
लेकिन उसमें चलने के लिए
तुम छाता इस्तेमाल करते हो
तुम कहते हो तुम्हें हवा से प्यार है
लेकिन जब वो आती है तो
तुम खिड़कियां बंद कर देते है
इस लिए मैं डरता हूँ
जब तुम कहते हो
कि तुम मुझे प्यार करते हो।
【बॉब मॉर्ले】
उसके जाने के बाद
मुझे मेरी रूह पुरानी क़मीज
सी लगती है
जिसे ख़ूब पहना हो किसी ने
चिथड़े हो जाने तक
अरसे पहले की बात है
वो मेरी जिंदगी रफ्फु करती थी
किसी सुई की तरह
और पहन लेती थी हर बार मुझे
हमारे बीच कभी न ख़त्म होने वाला
धागा था
पर धागे खिंच कर टूट जाते है
इतना इल्म न था
मैं तैनू फ़िर मिलांगी
कित्थे ? किस तरह पता नहीं
शायद तेरे ताखियल दी चिनग बण के
तेरे केनवास ते उतरांगी
जा खोरे तेरे केनवास दे उत्ते
इक रह्स्म्यी लकीर बण के
खामोश तैनू तक्दी रवांगी
मैं तैनू फ़िर मिलांगी
गोली खाकर
एक के मुँह से निकला -
'राम'।
दूसरे के मुँह से निकला-
'माओ'।
लेकिन तीसरे के मुंह से निकला-
'आलू'।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट है
कि पहले दो के पेट
भरे हुए थे।
【सर्वेश्वरदयाल सक्सेना】
स्त्री सिगरेट नहीं है
कि छूने लगे तुम्हारी अँगुलियां
फेंक दो तुम
जली, अधजली, सुलगती कहीं भी
ऐसी किताब भी नहीं है
कि छिपकर पढ़ो
छिपाकर रख दो
टाइम-पास भी नहीं है
खाली वक्त भरो
डिसपोजेबुल नहीं है स्त्री
आँच है
ऊर्जा और प्रेरणा देती है
जब छली जाती है
सब कुछ डिसपोज कर देती है
~ रंजना
छोटा मुंह बड़ी बात है, परंतु
गँवारू शब्द बना है गांव से
गांव जहां
2000 sqft के तुम्हारे flat से
बड़ा है मेरा गाय भैंसों के बाड़ा
तुम्हारे पूरे society के playarea से
बीस हैं मेरा अखाड़ा
431 Followers 2K FollowingJamaican foodie , Social worker by day & supperclub host by night. cooking authentic Jamaican meals & ploughing through a busy london life 1 meal @ a time
160 Followers 1K FollowingSipahh milk flavored straws - making milk fun with less sugar. Each straw is portion-controlled, 1.8 grams of sugar, has no artificial colors or flavors.
4K Followers 5K FollowingIndustry-leading wholesaler supplying to the Fish and Chip shop and Quick Food Service Industry. Nationwide, Online Store, Delivery or Click and Collect.
2K Followers 4K Followingउत्तम वाणी,सत्य वचन,धीर गंभीर मृदु वाक्य!
स्वभाव से शर्मीले और मन से सिद्धांतवादी आदमी
एक नाद है
जो गूँजता है
मुझमें डमरु की तरह शिव के😎
🙏🙏जय जय भाजपा 🌹
14K Followers 3K FollowingA family-run bookshop since 1953 in New Delhi, India. We ship books within India and globally.Mail us at [email protected] for any queries.
32K Followers 999 FollowingAlways a reader. Sometimes an accidental writer. So Now You Know: Growing up Gay in India, HarperCollins India, 2019. he/him.
1K Followers 439 FollowingSCREENWRITER | Shubh Mangal Saavdhan | DIRECTOR | Shubh Mangal Zyada Saavdhan | Just Another Speck of Dust In This Universe | JAANBAAZ ESCAPIST
313 Followers 13 Following#PoetryTalesIndia is a place where every story has an audience. we provide a platform for aspiring and seasoned poets to express their poems.
55K Followers 1K FollowingA teacher, an actor, an author. I believe Life skills education is a form of education that has the power to transform society. Proud to be followed by PM Modi
210K Followers 107 FollowingIndian babe settled in England. No DMs unless something urgent. Dicks and Eggs, Please don't expect a reply. Account for sale. Please DM for enquiries.
49K Followers 13 Followinghousewife 40 yr for fun wid Boys ...like Bigcocks ..gangbang pics..no ABUSIVE language plz *FOLLOW ME*
मेरे पतिदेव @amitaarti
134 Followers 62 FollowingSex is the ultimate pleasure... Going to discover it and enjoy the fun and share with others, fuck up each and every person who cross with.
184K Followers 2K Followingबिंदास खुले विचारों वाली मस्त पंजाबन आंटी इंटरफेथ गॉसिप्स की दीवानी बड़े लम्बे मैसेज में बात करने वाली अरु आंटी कामुकता से भरी बातें शेयर करना पसंद करती हूं
995 Followers 2K FollowingA Writer, A Storyteller, A Blogger, A Human Being, Friend of Friends. محمد کوشین Ⓜ
हमने हर शाम ये ही सोचा, उम्र गुजरी के दिन गुजरा।
13K Followers 156 FollowingI scribble random stories in my scrapbook. ~ Not here to share pleasantries. ~ Please follow: @homam108 @pgurus1 @Hinduism_Ebooks @hindumediawiki