ओबीसी आरक्षण की पैरवी अब ओबीसी वकील करेंगे!
सुप्रीम कोर्ट में मामला गंभीर है,
पर सरकार का खेल देखिए –
पहले ओबीसी का हक़ छीना, फिर अब एहसान जताने के लिए कह रही है कि - OBC वकील ही केस लड़ेंगे।
सियासत इस क़दर आवाम पर अहसान करती हैं,
पहले आंखे छीन लेती हैं, फिर चश्में दान करती…
|| मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती – रिजल्ट लापता ||
अप्रैल 2025 में आयोजित माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा वर्ग-2 में पूरे प्रदेश से लगभग 1.70 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। दिसंबर 2022 में जारी विज्ञापन में दस हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती का दावा किया गया था। लेकिन आज, चार महीने से…
देश के पांच महत्वपूर्ण पदों पर हमेशा वही मुट्ठी भर लोग विराजमान रहते हैं।
बाकी जनता?
वो तो बस सोशल मीडिया पर ‘जय श्री राम’ और जय भीम की पोस्ट में भिड़ती रहती है, – 140 करोड़ की आबादी से से 60% ओबीसी, 15% एससी,8% एसटी हैं, फिर भी जब टीवी खोलो तो हर कुर्सी पर वही “आरक्षण विरोधी…
भारतीय संविधान में कुल 5 आरक्षण व्यवस्था है!.
SC – अनुसूचित जाति,
ST – अनुसूचित जनजाति,
OBC – अन्य पिछड़ा वर्ग,
EWS – आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और
WOMAN – महिला आरक्षण!
जानिए कैसे और कब आया, किसने लाया, किसने विरोध किया?
१) SC – बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने विधायिका में अलग…
🚨 BIG BREAKING NEWS 🚨
EWS आरक्षण में खुली Cheating हो रही है!
👉सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक EWS आरक्षण सिर्फ़ अनारक्षित सीटों में 10% होना चाहिए था।
👉 लेकिन असल में अब कुल सीटों का 10% दिया जा रहा है।
इससे जनरल, OBC, SC, ST सभी वर्गों के छात्रों को नुकसान हो रहा है।
OBC vs EWS
ओबीसी बोला – भाई हमारी 52% आबादी है, हमें 27% आरक्षण भी पूरा नहीं मिलता
EWS बोला – अरे रहने दें! मैं तो 10% आबादी नहीं हूँ, फिर भी सीटें पक्की
ओबीसी सोच में – हमने आंदोलन किए, लाठियाँ खाई, आत्मदाह हुए... तब जाकर रिजर्वेशन मिला
और EWS आया सीधा AC रुम से और बोला –…
EWS की मेरिट कटऑफ एक बार फिर OBC को चौंका दी!
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर SBI PO प्रीलिम्स का रिजल्ट।
OBC कट ऑफ – 65.5
EWS कट ऑफ – 64.5
EWS आरक्षण का लाभ वही लोग लेते हैं, जो दलित पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण पर चुटकुले बनाते हैं।
कहाँ चली गई मेरिट???
तमिलनाडु में ओबीसी समाज ने संघर्ष कर सन् 1951 में 27% आरक्षण ले लिया!
– कर्नाटक ने सन् 1960 में लागू करा लिया. यूपी-बिहार वालों ने 1977-78 में हिस्सेदारी छीन ली.
लेकिन मध्यप्रदेश में! OBC वर्ग को 27% आरक्षण लागू करने के लिए सर्वदलीय बैठक करी गई, लंबी–लम्बी भाषण दी गई
– अब…
देश का सबसे बड़ा सवाल –
ओबीसी की आबादी 63% हैं , लेकिन सरकारी नौकरियों में सिर्फ़ 20% और उच्च पदों पर तो सिर्फ 16%.
बाकी की 43% नौकरियां आखिर कहां गई?
– लगता है किसी ने हमारी थाली से पूरा खाना ही उठा लिया और हमें बस खाली प्लैट पकड़ा दी.
असल में मामला इतना गंभीर है कि डॉक्टरों…
|| मराठा समाज को ओबीसी श्रेणी में आरक्षण दिया जाए ||
– मनोज जरांगे!
महाराष्ट्र की आबादी में ‘मराठा समाज’ करीब 33% यानी लगभग 4 करोड़ है, इनमें से 90—95% लोग भूमिहीन किसान हैं.
– राज्य में ‘आत्महत्या’ करने वाले किसानों में…
मंडल कमीशन आया तो सड़कों पर आग लगी, आत्मदाह हुए, आरक्षण का विरोध करने वाले गला फाड़-फाड़ कर चिल्लाए – “आरक्षण देश तोड़ देगा!”
लेकिन जब EWS आरक्षण आया – जो सवर्णों के लिए है – तो सबकी ज़बान सिल गई। न विरोध, न धरना, न आत्मदाह! आख़िर क्यों???
– क्योंकि असली विरोध आरक्षण का नहीं…
विदेशी तक यह समझ चुके हैं कि भारत में आम जनता की कीमत पर सबसे ज्यादा लाभ ब्राम्हण उठा रहे हैं!
पीटर नवारो (ट्रंप के सलाहकार) का बयान साफ़ कहता है कि – “इस शोषण की व्यवस्था को अब बंद होना चाहिए”
– लेकिन अफसोस की बात यह है कि भारत में OBC,SC,ST समाज अभी भी असल मुद्दों को समझने के…
गणित के प्रसिद्ध शिक्षक आदित्य रंजन सर ने कटऑफ सूची पर गंभीर आपत्ति जताई है!
– उनका कहना है कि EWS वर्ग की कटऑफ 102 रही, जबकि OBC और UR वर्ग की कटऑफ 114 अंक पर रुकी। यह स्थिति पूरी तरह अन्यायपूर्ण है.
सोचिए, जब OBC समाज की आबादी 52%है, तब भी उनकी कटऑफ अधिक रखी जाती है, जबकि…
सवाल उनसे है जो आरक्षण पर सवाल उठाते हैं –
– जब सदियों से संपत्ति, जमीन, शिक्षा, मंदिर नौकरियों और सत्ता केवल कुछ ही जातियों का कब्ज़ा रहा, तब आपने कभी ‘ योग्यता ’ और ‘ समान अवसर ’ की बात क्यों नहीं की?
– आज जब आरक्षण से वंचित समाज के बच्चे आगे बढ़ रहे हैं, तो अचानक आपको…
EWS का कटऑफ OBC से कम जा रहा है, यही है असली –‘रामराज्य’ जहां सुदामा कोटा वालों का राज है!
भाजपा सरकार में OBC के छात्रों की मेहनत और प्रतिभा को दरकिनार किया जा रहा है। हालात ऐसे हैं कि ओबीसी छात्र खून के आंसू रो रहे हैं
– लेकिन सत्ता और व्यवस्था सवर्ण हितों के लिए झुककर काम कर…
EWS आरक्षण को लेकर सबसे बड़ी विसंगति यही है कि सरकार ने संविधान संशोधन की भावना के विपरीत जाकर पूरे 100% पदों में से 10% आरक्षण दे दिया!
जबकि वास्तविकता यह कि –
➡️EWS सिर्फ़ अनारक्षित (सवर्ण वर्ग) के हिस्से में दिया जाना था.
➡️ OBC, ST, SC को EWS में शामिल ही नहीं किया गया है.…
27% ओबीसी आरक्षण का मुद्दा अब सिर्फ़ संवैधानिक अधिकार की लड़ाई नहीं रह गया है, बल्कि नेताओं के लिए राजनीतिक तमाशा बन चुका है। मध्यप्रदेश में हर चुनाव से पहले यह विषय गर्माया जाता है, बैठकें होती हैं, प्रेस कॉन्फ्रेंस होती हैं, और बयानबाज़ी के बाद सब शांत हो जाता है। नतीजा यह कि…
323 Followers 4K Followingशिव शंभू शरणं गच्छामि
भज शिव शंभू ॐ नमो शिवाय(Conservative policy does not accept change. Conservative people never agree to change.)
453 Followers 1K Following#Journalist #Socialist #Rtiactivist #Againstmedicalnegligence 👉🏻सिर्फ वो बातें जो जनता से सरोकार रखती हों. अन्याय के विरुद्ध आवाम की आवाज🇮🇳हमेशा सच के साथ
23K Followers 19K Followingमेरा विश्वास को कभी टुटने मत देना, थाम के रखना हाथ मेरा यह साथ छुटने मत देना ।
🌺।। राधे राधे ।।🌺
🪔सनातन धर्म🪔
motivation thoughts,current update
25K Followers 2K FollowingSocial Activist
Youth Leader ✊
1st Rank Kota Dist.🔝
2nd Rank in Raj. Police Exam-2019🌓
सदस्य -OBC आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान 🚩
(NCC- C) 🪖 Army Wing
8K Followers 4K FollowingFormer Research President University Of Rajasthan Jaipur ,सदस्य ओबीसी आरक्षण संघर्ष समिति राजस्थान।
मेरा जीवन ही मेरा संदेश है - महात्मा गांधी
2K Followers 2K FollowingA Chemical Engineer, freelance writter, some time poet. @UPSC aspirants.. Works with @UPGOVT in @BoardOfRevenue as a Lekhpal.
Views expressed are personal.
3K Followers 2K FollowingEducator | Career Coach | Value Investor
||My tweets are for education purposes only. Consult a Licensed Financial Advisor before taking any decision||
5K Followers 6K Followingयदि जीवन में सेवा करने का सौभाग्य मिलता हो तो सेवा सभी की करना लेकिन आशा किसी से भी ना रखना, *क्योंकि सेवा का वास्तविक मूल्य भगवान ही दे सकते हैं इंसान नही* 🙏
8K Followers 8K FollowingEngineer Education:- Polytechnic Diploma, B Tech, 2 Times Schycho atempts, DRDO miss due to 1 Marks. कृपया फॉलो करे/फॉलो करने वाले को 100% फॉलो बैक मिलेगा
3K Followers 4K FollowingProud Indian| Social Activist | Political Analyst | Writer | Banker | Bhakt Mahakal | Tweets are my personal views... not officially
216K Followers 9 FollowingOfficial Twitter account of National Crime Investigation Bureau (NGO), Our main objective is to make citizens aware of the rights given by constitution and law.