अंबेडकर जी ने कभी भी मनु स्मृति नहीं जलाई: मायावाती (पूर्व सीएम UP) अब बताइए UP की राजनीति में दलित समाज से मायावती जी से बड़ा कोई चेहरा है? अब कुछ लोग क्या कहेंगे?
@ShubhamShuklaMP शुक्ला भाई। लेकिन यह तो बता दो की ब्राह्मण गंगाधर सहस्त्रबुद्धे व कायस्थ चित्रे ने जलाई थी। @@@
@ShubhamShuklaMP बाबा साहब तो पूरे ब्राह्मणवाद को जलाने वाले थे लेकिन गाँधी ने अनसन कर दिया था नही तो भारत आज ब्राह्मणवाद मुक्त हो जाता
@ShubhamShuklaMP जब कुछ पार्टियों ने देखा कि सवर्ण बसपा को वोट दे देता है तो जूते मारो का झूठा नारा जोड़कर बदनाम किया गया। और यह झूठ रंग भी लाया।
@ShubhamShuklaMP बाबा साहब ने मनुस्मृति दहन का आयोजन 25 दिसंबर 1927 को महाड़ मे किया था। और रोचक तथ्य ये है, कि एक ब्राह्मण गंगाधर नीलकंठ सहस्त्रबुद्दे ने इसका प्रस्ताव दिया था। और कार्यक्रम मे पहला भाषण भी इन्होंने दिया था।
@ShubhamShuklaMP ये तो बीजेपी की बी टीम हैं इसे अम्बेडकर जी के मिशन से कोई मतलब नहीं 🔥
@ShubhamShuklaMP अंबेडकर जी ने कभी भी मनु स्मृति नहीं जलाई: मायावाती (पूर्व सीएम UP) अब बताइए UP की राजनीति में दलित समाज से मायावती जी से बड़ा कोई चेहरा है? अब कुछ लोग क्या कहेंगे?
@ShubhamShuklaMP पिंजड़े में बंद तोते से कुछ भी बुलवा लो पंख पहले से हीं काट रखा है कि कहीं उड़ न जाए
@ShubhamShuklaMP अरे शुक्ला थोड़ा गूगल कर लेते बिना मतलब झूठी बात पर भरोसा कर लेते हो।
@ShubhamShuklaMP यही सच है जो बहनजी ने कहा है..बाबा साहेब ने कभी भी मनुस्मृति नहीं जलाई..ये फर्जी प्रोपोगेंडा है..बाकी दलित समाज उत्तर प्रदेश में नहीं..भारत में भी बहनजी से बड़ा कोई नेता नहीं है दलित समाज का
@ShubhamShuklaMP भाजपा ऐजेंट सतीशचंद्र मिश्रा के बहकावे मे आकर बहन जी झूठ बोल रही है, बाबासाहब ने मनुस्मृति जलायी थी और जलाने वालों मे एक ब्राहमण भी उनके साथ था, बहन जी अभी भी ब्राहमण वोटों का लालच देख रही है,जो कि उनको कभी भी नही मिलेगा।
@ShubhamShuklaMP @Vaibhav36734014 देखो भाई क्या यह भगवान की तरफ से संकेत किया गया है 😁
@ShubhamShuklaMP उन पेलियार के जने लठैतों के मोंह पर लप्पड़ है जो बोवा के कंधे पर असमाजवाद का जहर घोलकर नफरत फैलाकर ओटो की फसल काटने की फिराक में रहते है वहीं हाल के कुछ वर्षों मे छिछोरा नेता भी भोले भाले डिलीटों का ब्रेन वाश करके अपनी रोटी सेंकने मे सफल हुआ है
@ShubhamShuklaMP मायावती जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं, लेकिन यह सुनकर कितनों की गांव जल जाएगी।
@ShubhamShuklaMP सच्चे नेतृत्व की पहचान होती है जो समाज के हर वर्ग का सम्मान करे और एकता बढ़ाए। जब सब मिलकर धर्म, ज्ञान और न्याय के रास्ते चलेंगे, तभी समाज में सच्चा परिवर्तन आएगा। बिना विवाद के, प्रेम और समझ से ही समाज मजबूत होता है।
@ShubhamShuklaMP झूठ केवल मोदी जी ही बोल सकते हैं क्या।
@ShubhamShuklaMP 😂😂😂😂तिलक तराजू और तलवार इनको जुटे मारो चार
@ShubhamShuklaMP माया दलित समुदाय को धोखा दे रही है?
@ShubhamShuklaMP ईडी, सीबीआई का डर क्या क्या न बुलवा दे😆
@ShubhamShuklaMP पूरा सुन ले यार .... तुझे पता है जलाई किसने थी क्या नाम था ? इतनी बेतूकी चीज को जलाने लायक नही समझते होंगे ।।
@ShubhamShuklaMP मतलब ये बोल दी तो वहीं सच हो गया? ये तो बीजेपी के हिसाब से बोलती है, जो बीजेपी कहती है वही बोलती है। और हां ये अब यूपी में दलित समाज की बड़ी नेत्री नही रही। इनसे बड़ा नेता चंद्रशेखर आज़ाद अभी है।
@ShubhamShuklaMP बाबासाहेब ने डाइनामाइट से उडाने की बात कही थी
@ShubhamShuklaMP मायावती जी ने दलित समाज को इंसाफ ओर पहचान दिलाई ,इससे पहले सबने राजनीति की लेकिन दलितों का कुछ नहीं किया सिर्फ बाते ओर फोटो बाजी की पर असल में मायावती जी ने दलितों को सम्मान दिलाया,प्रदेश को चमकाने की शुरुआत की,कानून व्यवस्था बनाई। बीजेपी के बाद अगर कोई सही पार्टी है तोह BSP हैं
@ShubhamShuklaMP इन्ही भाषणों के चलते बसपा धूल चाट रही है । वेसे भी इसका नामोनिशान मिट रहा है ।
@ShubhamShuklaMP अबे घोंचू पूरी वीडियो भेज.. आवाज स्पष्ट नहीं हैं और क्लिप काटकर ज्यादा ज्ञान मत दे...
@ShubhamShuklaMP इनको वोट चाहिए। पहले ब्राह्मणों को गाली देकर पिछड़े दलितों को एक किया फिर ब्राह्मण वोट लेने के लिये अब नौटंकी कर रही हैं।
@ShubhamShuklaMP बाबासाहब ने मनुस्मृति नही जलाई थी बल्कि एक ब्राह्मण से जलवाई थी
@ShubhamShuklaMP बहादुर संघर्षशील और सत्य बोलने वाली महिला ऐसे नेता को देश की बागडोर संभालने की बहुत बड़ी आवश्यकता है
दलित कभी दलित नहीं थे अम्बेडकर जी ने साफ लिखा है वे बौद्ध थे भारत में एक परिवार से दो संस्कृति जन्म लिया बौद्ध और ब्राह्मण दोनों का DNA एक है। श्रमण संस्कृति और ब्राह्मण संस्कृति मे विकसित हुए जैसे दसवीं के बाद दो दोस्त कोई मैथ्स चुनता है तो कोई साइंस इसी तरह बौद्ध और ब्राह्मण बिखर हम सब एक सनातन संस्कृति हम दोनों की है बाकी सब मिथ्या शुभम सर
अम्बेडकर जी हिन्दू धर्म में रहना चाहते थे वे हिन्दूओं को सुधारने मे लगे थे 15 वर्ष उन्होंने कोशिश किया लेकिन हिन्दू नहीं सुधरे अम्बेडकर जी मनुस्मृति नहीं जलाई है और एक बात बौद्ध और ब्राह्मण एक दुसरे के पुरखे हम सब एक हैं राजनीतिक के वजह से बट गए हैं अम्बेडकर जी ब्राह्मणवाद के आलोचक थे ब्राह्मणों के नहीं अम्बेडकर जी के ज्यादातर दोस्त भी ब्राह्मण और कायस्थ ही लेकिन कांग्रेस ने दलित बौद्ध+ ब्राह्मणों मे दरार पैदा कर दिया। नमो बुद्धाय जय भीम जय ब्राह्मण समाज
@ShubhamShuklaMP Mayavati ko kuch nahi pata, isne brahmanwad ke khilaaf ladna chod diya hai isiliye to ye halat ho gayi hai varna SP RJD dekho brahmanwad ke khilaaf ladte hai to unki kitni mp mla hai. Jo brahmanwad ke khilaaf ladega vahi bharat me raaj karenga.
A Talkspace therapist will listen to everything you’re feeling, so you can process what’s happening and navigate what’s next.