•ख़ामोशी•
कभी-कभी चुप रह जाना सबसे गहरी बात कह देता है। शब्दों की भीड़ में अक्सर दिल की आवाज़ खो जाती है। पर ख़ामोशी... वो सब कुछ कह जाती है जो लफ़्ज़ नहीं कह पाते। यह मजबूरी नहीं, समझदारी होती है। जहाँ शोर थमता है, वहीं सच्चा भाव उभरता है।
पत्र-
बहुत वक़्त गुज़र गया, पर कुछ रिश्ते वक़्त के पन्नों में नहीं, दिल की दीवारों पर लिखे जाते है और तुम उन्हीं में से हो। तुम्हारा नाम आज भी मेरी साँसों में ऐसे घुला है जैसे बारिश की मिट्टी की खुशबू जिसे महसूस तो किया जा सकता है पर समझाया नहीं जा
सकता।....१
पत्र-
बहुत वक़्त गुज़र गया, पर कुछ रिश्ते वक़्त के पन्नों में नहीं, दिल की दीवारों पर लिखे जाते है और तुम उन्हीं में से हो। तुम्हारा नाम आज भी मेरी साँसों में ऐसे घुला है जैसे बारिश की मिट्टी की खुशबू जिसे महसूस तो किया जा सकता है पर समझाया नहीं जा
सकता।....१ https://t.co/qil8VdRX2i
मेट्रो में भीड़ ऐसी कि मोबाइल चोरी
हो या दिल दोनों सम्भव
किसी स्टेशन पे उतरना नहीं होता
भीड़ ही धक्का दे देती है
और हां Excuse me बोलना
सबसे बेकार चीज़ है यहाँ...!! 😄
दिल्ली की एक लाइब्रेरी में रोज़ एक कपल आता था,लड़का किताब खोलता, लड़की सेल्फी लेती। दोनों सामने "मैक्सवेल की इक्वेशंस" रखकर इंस्टाग्राम पर कैप्शन देते"Studying hard📚" हकीकत ये थी कि लड़का उसकी आँखों में खोया रहता और लड़की लाइब्रेरी के AC में बाल उड़ाती।पढ़ाई? शायद अगले जन्म में।
टूटे हँसिए फटी बोरियाँ
फिर भी उम्मीद बोता है
धूप झुलसाए तन उसका
पर गीत खुशी का गाता है।
सरकारें वादा कर जाती हैं
पर बारिश भरोसे होती है
जिसकी मेहनत से पेट भरे
वो ही सबसे पीछे होता है।
खेत गवाही देता है
किसान रोज़ लड़ता है।
~ अंशु
काश!
ज़िंदगी बस खेल ही होती
ना कोई फिक्र, ना कोई रोटी
न अंक मिलते, न श्रेणियाँ बनती
ना टॉप की होड़ में साँसें जलती
कागज़, कलम, बस्ते ना होते
बस मिट्टी के घरौंदे होते
ना सुबह जल्दी उठने की मार
ना छत पे बैठना होता बेकार
हर दिन होता जैसे त्यौहार
ना ज्ञान का बोझ, ना कोई व्यवहार
~अंशु
जब कोई पुरुष प्रेम मे पराजित होता है
तो वह प्रेम करना नहीं छोड़ता
बस अब वो प्रेम जताना छोड़ देता है
जो भावनाएँ कभी किसी एक के लिए रखी थीं
अब वो कर्तव्यों में ढल जाती हैं
सपनों की जगह ज़िम्मेदारियाँ ले लेती है
और फिर वह पुरुष नहीं
सिर्फ एक"निर्विरोध जीवनसाथी"बनकर रह जाता है।
~अंशु
कभी-कभी चुप रहना ही सही होता है,
सब कुछ बोल देना जरूरी नहीं।
हर रिश्ते को बचाया नहीं जाता,
कुछ को वक्त पर जाने देना ही भला होता है।
खुद से प्यार करना सीखो,
क्योंकि आखिर में जो साथ रहेगा
वो बस “तुम” ही हो।
बाकी सब तो बस किरदार हैं।।
~ अंशु
जो बच्चे वक्त से पहले बड़े हो जाते हैं
उन्हें अपने सपनों से रिश्ता निभाना नहीं आता
कोई पूछता है,कौन सी चीज़ दिल को भाती है?
कौन सा रंग आंखों को सुकून देता है?
बचपन की कोई शरारत याद है क्या?
तो उनके चेहरे पर मुस्कान नहीं आती
क्योंकि उन्होंने अपने आप को कहीं पीछे छोड़ दिया होता है।
कुछ लोग प्रेम से इसलिए दूर हो जाते हैं,
क्योंकि उन्होंने कभी अपना सबकुछ प्रेम में खो दिया होता है।
वो खालीपन अब दोबारा भर पाना आसान नहीं होता।
चाहत आज भी है,पर वो मासूम यक़ीन,वो पूरी तरह डूब जाने वाला मन अब थक चुका है।
अब कोई प्रेम-पत्र नहीं लिखता..
बस चुपचाप पन्ने पलटे जाते हैं।
हर रिश्ता, हर मोड़ कुछ न कुछ सिखा देता है।
जो गिरते हैं, वही चलना सीखते हैं।
इसलिए ठहरिए नहीं, अनुभवों को सहेजते रहिए।
चाहे कोई पास आए या दूर जाए ,
हर एक में एक सबक है।
एक दिन आप खुद को पहले से कहीं बेहतर पाएंगे।
~ अंशु
तलाश करो खुद को,
उन लम्हों की तह में दबे अफसानों में,
जिन्हें वक़्त ने भुला तो दिया,
पर एहसास की गहराइयों से मिटा न सका।"
"ढूंढो अपनी परछाईं
उन ख़ामोश लफ़्ज़ों में,
जो किताबों के मटमैले पन्नों में सोए हैं,
मगर हर धड़कन में आज भी जिंदा हैं।"
🌿🖤
- अंशु
56K Followers 15K Followingमैं दर्पण हूँ,आप जैसा मुझे देखेंगे,मैं वैसी ही दिखूँगी। जीवन की आपाधापी में कुछ छूट गया और कुछ छोड़ दिया। जो छूट गया उसका ग़म नही और जो पाया है वो कम नहीं 😊🚩
4K Followers 3K Followingकोशिश करो कि जिंदगी का हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे क्योंकि जिंदगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं।
रोजगार की तलाश में...
sartya❤️✨
10K Followers 9K Followingमैं अपने मन का मीत हूँ, मुझ में ही मुझ को पाना|
UGC NET(Q)| Book Review| Travelogue| Life Experiences| Master's (Hindi & Sociology)| Engineering Graduate|
361 Followers 215 FollowingLove creativity,art, reading 🤩, philately, poetry and many more...❤️
देर हो जाती है अक्सर सही वक्त के इंतज़ार में और वक्त गुजर जाता है ज़िन्दगी की रफ्तार में।
1.1M Followers 52 FollowingOfficial Twitter account of Delhi Police |Pls do not report crime here |In case of emergency #Dial112 |#Dial 1930 for Cyber Crimes. Help us to serve you better|
4K Followers 3K Followingकोशिश करो कि जिंदगी का हर लम्हा अच्छे से अच्छा गुजरे क्योंकि जिंदगी नहीं रहती पर अच्छी यादें हमेशा जिंदा रहती हैं।
रोजगार की तलाश में...
sartya❤️✨
10K Followers 9K Followingमैं अपने मन का मीत हूँ, मुझ में ही मुझ को पाना|
UGC NET(Q)| Book Review| Travelogue| Life Experiences| Master's (Hindi & Sociology)| Engineering Graduate|
361 Followers 215 FollowingLove creativity,art, reading 🤩, philately, poetry and many more...❤️
देर हो जाती है अक्सर सही वक्त के इंतज़ार में और वक्त गुजर जाता है ज़िन्दगी की रफ्तार में।