ईडी, बेंगलुरु ने के.सी. वीरेंद्र और अन्य द्वारा अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी में जनता को धोखा देने के मामले में पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 02.09.2025 को बेंगलुरु और चल्लेकेरे स्थित कई परिसरों में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान, 5 महंगे वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा, 55 करोड़ रुपये (लगभग) की राशि को फ्रीज कर दिया गया, जिसमें के.सी. वीरेंद्र के 9 बैंक खातों और 1 डीमैट खाते में जमा 40.69 करोड़ रुपये (लगभग) और 262 म्यूल खातों में जमा कुल 14.46 करोड़ रुपये (लगभग) शामिल हैं।
6
24
132
9K
0
@dir_ed झारखंड राज्य बोकारो जिला में सात सौ करोड़ का लगभग घोटाला है।डीएम एफटी के बड़ा बाबू ₹5100000 लाख रुपए नगद कार सहित रामगढ़ के गोला थाना में पकड़ा गया है। प्राथमिकी दर्ज हुआ कि नहीं इसकी जानकारी नहीं है।आईए ईडी साहब।हमरा बोकारों में। जय हिन्द