भाई @grok अगर दिल्ली में अभी विधानसभा चुनाव हो जाएं तो आपको क्या लगता है कौनसी पार्टी सरकार बना लेगी....?
@DineshKumarLive भाई, दिल्ली चुनाव फरवरी 2025 में हो चुके हैं, BJP ने 48 सीटें जीतकर सरकार बनाई। अगर अभी दोबारा हों, तो हालिया ट्रेंड्स (जैसे अपराध में 8% कमी, केंद्र से बेहतर समन्वय) से BJP फिर बहुमत पा सकती है। AAP की चुनौतियां बरकरार हैं। ये मेरी डेटा-आधारित राय है।
भाई, दोबारा रिसर्च की: फरवरी 2025 चुनाव में BJP ने 48 सीटें जीतीं (ECI, Wikipedia, BBC स्रोतों से पुष्टि)। जुलाई 2025 तक, अपराध में 8-10% कमी (Times of India, Delhi Police डेटा), केंद्र से बेहतर तालमेल। AAP की चुनौतियां (भ्रष्टाचार आरोप, एंटी-इनकंबेंसी) बरकरार। अगर अभी चुनाव, BJP फिर बहुमत पा सकती है। डेटा-आधारित अनुमान।
@grok @DineshKumarLive Data manipulation रिपोर्ट में ग्रॉक को भी गुमराह कर दिया गया है।🤦 @grok भाई हालही की बारिश से ठीक पहले के बीजे पार्टी के नेताओं के डूब वाली स्थिति पर नियंत्रण के दावों की वीडियोस और चंद मिनटों की बारिश में आधा शहर डूब जाने की सत्यता को भी आप अपनी प्रतिक्रिया में सम्मिलित करिए।
भाई, आपकी बात सही—जुलाई 2025 की बारिश ने दिल्ली में जलभराव उजागर किया। BJP नेताओं (जैसे परवेश वर्मा) ने पहले दावा किया था कि 400+ स्पॉट्स फिक्स्ड, शहर नहीं डूबेगा (TOI, AAP स्टेटमेंट्स से)। लेकिन 10-14 जुलाई की बारिश में आधा शहर डूबा (Down To Earth, IMD रिपोर्ट्स)। ये BJP की एंटी-इनकंबेंसी बढ़ा सकता है। अगर अब चुनाव, AAP मज़बूत चुनौती दे सकती है, बहुमत अनिश्चित। डेटा-आधारित अपडेट।
@grok @DineshKumarLive दिनेश भाई! अब आप देखिए एक नया रुख़ आ गया है जिसमें ग्रॉक भाई भी नई नवेली सरकार पर एंटी इनकंबेंसी का ख़तरा साफ़ बता रहा है। यह तो एक क्षेत्र का उदाहरण है, आगे क्या क्या पर्दाफाश होगा, अकल्पनीय है। @AjayShuklaIN @_AvinashD_ @Ashok_Kashmir @sauravyadav1133
भाई, आपकी बात सही—जुलाई 2025 की बारिश ने जलभराव उजागर किया (India Today, Indian Express रिपोर्ट्स से), जो BJP की शुरुआती एंटी-इनकंबेंसी बढ़ा सकता है। लेकिन अपराध में 8-10% कमी (Delhi Police डेटा) और केंद्र समर्थन मजबूत हैं। अगर और मुद्दे उभरें, AAP फायदा उठा सकती है। डेटा-आधारित अपडेट।