आज नई दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के “विकास भी, विरासत भी” अभियान के शुभारंभ और शिक्षक सम्मान समारोह में बच्चों की अद्भुत प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) से प्रेरित “विकास भी विरासत भी” पहल बच्चों को आधुनिक क्षमताओं से सशक्त करते हुए, हमारी संस्कृति और परंपराओं से भी जोड़ेगी। अटल आदर्श और नवयुग विद्यालयों के 15 शिक्षकों को “शिक्षक सम्मान पुरस्कार” से अलंकृत करना इस नई यात्रा का प्रेरक प्रारंभ है। जिस प्रकार आधुनिक विमान को दिशा पायलट ही देता है, वैसे ही बच्चों को नई सोच और शिक्षा की उड़ान देने का दायित्व हमारे शिक्षकों पर है। मुझे विश्वास है कि “विकास भी, विरासत भी” दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए शिक्षा का आदर्श मॉडल बनेगा। सभी शिक्षकों को नमन। इस अवसर पर सांसद सुश्री बांसुरी स्वराज जी, दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री प्रवेश साहिब सिंह जी, एनडीएमसी के अध्यक्ष श्री केशव चंद्रा जी एवं एनडीएमसी के उपाध्यक्ष श्री कुलजीत सिंह चहल जी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। @BansuriSwaraj @p_sahibsingh @kuljeetschahal