सच को दबा सकते है मगर बहुत दिनों तक छुपा नहीं सकते एक दिन वो सामने ज़रूर आता है। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के लिए हो रहे खुदाई के समय सामने आयी दुर्लभ मूर्तियाँ जय जय श्री राम।
@sambitswaraj रात के अंधेरे में सबकुछ हो सकता है लॉक डॉउन में भी धर्म नाम की दुकानो का काम चालू है मूर्तियां थाईलैंड से मंगवाई या कही से चोरी करके दबादी गई लॉक डॉउन में ही कियु मिली उससे पहले कियु नही रही बात भारत इंडिया की ये देश आदिवासियों का जिसको सुप्रीम कोर्ट ने भी साबित कर दिया है जोहार
@sambitswaraj Slap on all those who even td going on with petitions in SC against #Ayodhyaverdict #JaiShriRam 🙏💐🚩❤ #Ayodhya #RamJanambhoomi
@sambitswaraj Reality of Hindus
@sambitswaraj सबसे प्राचीन और वैज्ञानिक धर्म बोद्ध धर्म है और सभी जगहों पर उसके प्रमाण मिलते हैं ना कि राम के।
@sambitswaraj @Hindustanse अयोध्या-राम जन्मभूमि (Ayodhya-Ram Janmabhoomi) में समतलीकरण के दौरान मंदिर के अवशेष मिले हैं. इनमें मंदिर के आमलक, मूर्ति युक्त पाषाण के खंभे, प्राचीन कुआं, मंदिर की चौखट शामिल हैं। !!सच दबाया जा सकता है छिपाया नही जा सकता!!
@sambitswaraj तब वो 1 रुपये भेजते थे यहाँ आते आते सिर्फ 15 पैसे मिलता था, अब ये बस भेजती हैं यहाँ आते आते आटो हो जाता है। "परिवार वही,तकनीक नयी"
@sambitswaraj चल झूठे ये तो खजुराहो की मूर्ति लग रही है।
@sambitswaraj ये मूर्तियाँ प्रमाण है कि राम से पहले बुद्ध थे, और भगवान बुद्ध की विरासतों को राम का बताया गया..?? यानी राम सिर्फ एजेंडा हकीकत ये है कि अयोध्या में जो राम मन्दिर है उसके असली हकदार बुद्ध धर्म वाले यानी सम्राट अशोक से लेकर बाबा साहेब तक के वंशज है..! हकीकत सामने आ ही गई..
@sambitswaraj अयोध्या या प्राचीन साकेत बौद्ध धर्म स्थली है। देखिए धम्म चक्र और उस समय की कलाएँ। वहाँ यूनेस्को की निगरानी में खुदाई हो। बौद्धों और मुसलमानों के बीच के काल में बौद्ध धर्म का विनाश करने शुंग वंश आया था। पुष्यमित्र शुंग आख़िरी मौर्य बौद्ध शासक का हत्यारा था। मिल गया प्रमाण।
@sambitswaraj ये बुद्ध की धरती हैं जनाब... जिसके बहुत से सबुत आपको यहा वहा पड़े मिल जाते हैं...!!
@sambitswaraj अरब के आक्रमणकारियों ने मंदिरो को तोड़कर उन पर मस्जिदें तो बनवा दी पर सनातन को मिटा नहीं सके, आज भी न जाने कितने मंदिर मस्जिदों के नीचे सांस ले रहे हैं और एक दिन वो भी जमीन पर आकर अपनी कहानी सुनाएंगे। जय श्री राम 🚩🚩
@sambitswaraj ये सब खजुराहो की मूर्तियों के अवशेष है और चाहिए तो दतिया चले जाओ वहां सडको के किनारे हज़ारो खंडित मूर्तिया मिल जाएँगी जिनमे किसी के सर नहीं होगा किसी का हाथ नहीं होगा कोई कहीं से खंडित होगी और कोई कहीं से सब की फोटो खींच लाना और रोज एक नया ट्वीट पोस्ट करते रहना
@sambitswaraj देश में कोरोना बेकाबू हो चुका है,मोदी सरकार हाथ खड़ा कर दिया है अब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए फिर से मंदिर मस्जिद वाला प्रोपेगेंडा । #Fail_PM
@sambitswaraj भगवान राम तुम जैसे संघी पिस्सुओं को कभी माफ नहीं करेंगे बेशर्म गोबर पात्रा.......
@sambitswaraj इतिहास ही कुछ इतिहासकारों के मुंह पर तमाचे मार रहा है।। रोमिला थापर और इरफान हबीब जैसे लोग इतिहासकार नहीं देश के गद्दार हैं।।।
@sambitswaraj सच को कोई ज्यादा दिन दबा नही सकता, क्योंकी archeological survey मे सारे सबूत बौद्ध स्तूप के मिल चुके है...ये साकेत था अयोध्या नही.. और जो विवादित स्थल वो बौद्ध स्तूप था...कोई राममंदिर कभी नही था...और ना ही बाबरी मस्जिद... truth never hide long
@sambitswaraj भारत भगवान बुद्ध की धरती हैं।।
@sambitswaraj मंदिर तोड़ कर मस्जिद नही बनाई गई कोर्ट ने माना, लेकिन, मस्जिद शहीद करके राम मंदिर बनाई गई इतिहास में लिखा जाएगा, माथे पर यह कलंक लेकर हमेशा जीना पड़ेगा #पात्रा
@sambitswaraj राममंदिर निर्माण में जमीन के समतलीकरण में निकले मंदिर के अवशेष🙏 अच्छी तरह समझ लीजिए कि हमारा इतिहास कोई कपोल कल्पित कहानियां नहीं,बल्कि वो सच है जिसे स्वयं भगवान ने मानव रूप में आकर जिया था। जय श्री राम🚩🚩 गर्व से कहो हम हिंदू हैं।।
@sambitswaraj सनातन धर्म अनादि है,अनंत है यानी जिसका ना कोई आदि ना कोई अंत।अतएव सनातन धर्म के प्रतीक मंदिर,मूर्तियां इत्यादि हरजगह और सदैव विद्यमान है और रहेगा।जिन्हें ज्ञान नहीं वो जान ले। जय श्री राम।
@sambitswaraj राम मंदिर की जगह बौद्ध मन्दिर था, एससी एसटी ओबीसी समाज को सुप्रिम कोर्ट में चुनौती देनी चाहिए, अब राम मन्दिर की जगह बौद्ध मन्दिर का निर्माण चाहिए हमे...! आरएसएस ने देश को जूठ बोला, बुद्ध स्थली को राम की बताई,...
@sambitswaraj खुदाई हुई नहीं और मूर्ति की फोटू चेप दी🙄कुपात्रा खुदाई की भी फोटू डाल, ऐसी मूर्तियां तो लाखों पड़ी हुई है हर जगह
@sambitswaraj संघियो की झुठी लीला है तेरी कहानी भी तो रंगीला है😊
@sambitswaraj यह तो धम्म चक्र है इसकी अच्छी खुदाई यूनेस्को के निगरानी में होनी चाहिए
@sambitswaraj साकेत है अयोध्या नही।दूसरे का फोटो दूसरे का पता फर्जी आधार कार्ड।
@sambitswaraj गोबर पात्रा जय श्री राम बोलने से तिल तिल कर मर रहे गरीब मजदूरों का पेट नहीं भरेगाl उसके दुख दर्द कम नहीं होंगेlइन मूर्तियों से गरीब तबके का भला नहीं होगाlइसलिए बकैती छोरो और गरीबों के लिए काम करो जो इस समय भूखे प्यासे मरने के लिए मजबूर हैl डॉक्टर वाला व्यवहार किया करो #गरीब
@sambitswaraj यह सारे बौद्ध धर्म से संबंधित हैं इसे हिंदू धर्म से संबंधित नहीं है गोबर पात्रा
@sambitswaraj खनन से पता चलता बोद्ध का है।कोई राम नहीं है।
@sambitswaraj 😋🤣😂यह बौध्द पंथ मुतिया है ना कि हिंदु धर्म कि,,,
@sambitswaraj This is ancient Buddhist stupas not any hindu mandir or babri masjid.d remnants which found in archeological archeological survey all related to Buddhist dhamma,hence once again proved that jambudwip was Buddhist nation during chakravarti samarat ashoka's era,sun never hide long
@sambitswaraj ये भी तो सच है ढ़ोंगी जी।