राहुल गांधी को बताना चाहिए… • बतौर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ₹25,000 करोड़ का निवेश अड़ानी समूह से क्यों लिया? • बतौर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ₹65,000 करोड़ का निवेश अड़ानी समूह से क्यों लिया? • कर्नाटक में आपके मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ₹1,00,000 करोड़ निवेश के लिए अड़ानी समूह से MoU क्यों साइन किया? • पश्चिम बंगाल में जहां आपकी सांठ-गांठ है वहाँ अड़ानी समूह ने ₹35,000 करोड़ का निवेश किया है! • तमिलनाडु में ₹4,500 करोड़ का निवेश है! • 19 अक्टूबर 2024 को तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कौशल विकास के लिए ₹100 करोड़ का अनुदान अड़ानी फाउंडेशन से क्यों लिया? जबकि आपके अनुसार वह एक करप्ट व्यक्ति है तो! कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को इन सभी प्रश्नों का जवाब देना चाहिए।
@sambitswaraj पहला आरोपी अडानी है न? अडानी की जाँच करवाइए। और जिन-जिन लोगों ने घूस लिया और घूस लेकर धंधा दिया, उन सबको गिरफ्तार किया। क्यों चिंता कर रहे हैं आप विपक्ष के नेताओं की? बेईमान हैं, तो जाएँ जेल!!!! जाँच करवाइए।
@sambitswaraj संबित पात्रा जी का... Old video
@sambitswaraj भईया जेपीसी जांच करवाओ और जो भी दोषी हो जेल में डालों.
@sambitswaraj घोटालेबाज मोदी BJP से ज्यादा बड़ा चोर कोई नहीं है।
@sambitswaraj अरे, अदाणी क्या तुम्हारा हलाला वाला ईमाम है क्या, जो मिर्च लगी है। अब चोर को बचाने में ही सामने आ गए??
@sambitswaraj मोदी जी को कहिए, अदानी को गिरफ्तार करें और जो भी दोषी है, उसे कानूनी सज़ा दे।
@sambitswaraj संबित बाबा ने स्वयं मान लिया कि कांग्रेस शासित राज्यों में अडानी को पैसा निवेश करना पड़ता है जबकि बीजेपी शासित राज्यों की सरकारें अडानी में सरकारी धन का निवेश करती हैं। ये छोटा फर्क़ नहीं है। 😉
राहुल गांधी को बताना चाहिए… • बतौर छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ₹25,000 करोड़ का निवेश अड़ानी समूह से क्यों लिया? • बतौर राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ₹65,000 करोड़ का निवेश अड़ानी समूह से क्यों लिया? • कर्नाटक में आपके मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ₹1,00,000 करोड़ निवेश के लिए अड़ानी समूह से MoU क्यों साइन किया? • पश्चिम बंगाल में जहां आपकी सांठ-गांठ है वहाँ अड़ानी समूह ने ₹35,000 करोड़ का निवेश किया है!
@sambitswaraj सबसे पहले तो आपलोग विदेशी मां बेटे को जेल में बंद करें। इतने सारे 🔥 लगाए हुए हैं देश में, लेकिन हमारी सरकार ना जाने क्यों हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
राहुल गांधी को इन सवालों का जवाब देने के बजाय शायद वे अड़ानी ग्रुप से एक नया ‘निवेश’ ले रहे होंगे—सवालों से बचने का। शायद कांग्रेस पार्टी को भी सोचने का समय चाहिए कि अगर अड़ानी इतना “करप्ट” है, तो बाकी राज्य सरकारें कैसे उसे इतनी भारी-भरकम रकम देने के लिए राजी हो गईं! एक काम करें, राहुल जी, इन सवालों का जवाब देने के लिए किसी बड़े मंच पर सीधी बहस कर लें, ताकि जनता को समझ आ सके कि निवेश का मतलब सिर्फ पैसे का लेन-देन नहीं होता।
@sambitswaraj सबसे पहले अरेस्ट करो उसके बाद में बात करो संसद को अरेस्ट करते हो छोटी सी बात पर? संसद की सदस्यता रद्द करते हो छोटी सी बात पर ? पूरे विश्व में बदनामी हो रही है कुछ तो एक्शन हो, पकड़ो हर एक को पकड़ो जिसने दिया जिसने लिया और जिसने साथ दिया (दोस्त) उसको तो पहले पकड़ो?
@sambitswaraj Adani BJP valo ka jija lagta hai kya jo tum log uske favour main aa gye.
@sambitswaraj रिश्वत देने वाला आरोपी अदानी है सबसे पहला व्यक्ति उसके ऊपर कारवाई होते ही सब पर कार्रवाई होगी सबसे पहले उस पर कार्रवाई क्यों नहीं आपके @sambitswaraj पिछवाड़े में जो दर्द है वह पूरा देश देख रहा है
@sambitswaraj तो जिसने घुस खिलाया और जिसको घुस खिलाया दोनों को गिरफ्तार करो। दिक्कत कहाँ आ रही है?? किसने रोका है केंद्र सरकार को, पहले कांग्रेस के मुख्यमंत्री से ही गिरफ्तारी की शुरुआत करो अड़ानी का सारा सच बाहर आ जाएगा। इतिहास का सबसे घटिया और भ्रष्ट सरकार हो तुमलोग।
@sambitswaraj इस घटना पर कोई अपडेट!!!!?
@sambitswaraj He got roasted by none other than @ravishndtv … #ArrestAdani
@sambitswaraj वैसे तो ये और इनकी पार्टी देने वाले को ज्यादा बड़ा कर के बताती है खास कर जब ये खुद देते हैं पता नहीं अडानी के मामले में लेने वाले को क्यों ज्यादा हाइलाइट कर रहे हैं मतलब जो मुख्य बिंदु है वो इनको दिखाई ही नहीं देता या मलाल हो सकता है कि ये खुद विपक्ष में क्यों नहीं हैं 😜😜
@sambitswaraj आज प्रेस कांफ्रेंस कर साफ कर दिया कोई हो किसी की सरकार हो उसकी जांच हो, न कि किसी का अपनी पार्टी का बचाव किया, उपलब्ध है प्रेस कांफ्रेंस का वीडियो सुना जा सकता
@sambitswaraj You are a mental patient . From where you got this information l. Completely wrong info you are spreading . Why are you bringing Rahul Gandhi here. It @narendramodi chai wala Feku to answer
@sambitswaraj वाह मोई जी वाह….
@sambitswaraj विषय से क्यों भटक रहे अंकल?? सीधे बोलो न की अडानी ने गलत किया तो जेल होनी चाहिए? जो आदमी अमरीका मे ये कांड कर सकता है भारत में क्या नहीं कर सकता है?? अमरीका मे गिरफ्तारी वारंट जारी हो रहा है शायद तो इसमे भाजपा कांग्रेस क्यों कर रहे हो?सीधे जेल भेजा जाए ये बोलो
@sambitswaraj तो जांच करें CBI @RahulGandhi ने रोका क्या ❓
@sambitswaraj पर आप लोग अदानी की जांच करने के बजाय उसको डिफेंड क्यों कर रहे हो। भाजपा और अदानी एक है मतलब ये नहीं होना चाहिए कि सरकार और अदानी एक हो जांच कराओ और दोषी हो तो सजा दो।
@sambitswaraj He will give answer to Modi not you . You are not his level. U r just mp he is LOP. Try harder
@sambitswaraj राहुल गाँधी को तुरंत ED और CBI इन सभी नेताओं के घर भेज देना चाहिए 🤣
@sambitswaraj Why is the BJP defending Adani? What is the relationship?
@sambitswaraj यदि कांग्रेस के द्वारा भ्रष्टाचार हुआ है तो हम चुनौती देते हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जांच किजीए और कार्रवाई किजीए। लेकिन सच तो यह है कि अगर जांच हुई तो आपकी कुर्सी और भाजपा का भविष्य संकट में आ जाएगा।
@sambitswaraj अब तो शक और गहरा गया की संबित बीजेपी के प्रवक्ता है या अड़ानी के ? अड़ानी का बचाव बीजेपी क्यो कर रहीं है ?
@sambitswaraj अडानी के नौकर के गुलाम बिलबिला रहे
@sambitswaraj अड़ानी के इतना हजार करोड़ रुपए आया कहां से इसका मतलब है भारत कि सारी सम्पत्ति मोदी जी अड़ानी को दिए हैं।
@sambitswaraj जाते जाते खुन्नस में गंद मचाना #Biden का तो समझ आता है! पर राहुल बाबा कहां जा रहे हैं? #Adani #ExitPolls
@sambitswaraj Rahul Gandhi dwara lagaye gambheer aropo k jawab deney k bajaye unsey hi sawal poocha ja raha hai...BJP ko batana chahiye ki rajnaitik meeting mn adani kya kar rh th...aur dharawi ko dhwasht kar k kisko labh pahunchaney ka sadyantra ho rh hai
@sambitswaraj अबे ढक्कन वारंट अमरीका कोर्ट ने जारी किया है सवाल राहुल से पूछ रहा है वो तो बोलते आया है अब अमेरिका की सरकार ओर कोर्ट को राहुल तो चला नहीं रहा है जो उससे जवान मांगने निकले हो।