बिहार में आरजेडी-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की सभी मां-बहन-बेटी का अपमान है।
@sambitswaraj इनको अपनी भाषा का ख्याल है क्या कब क्या बोलते है याद है क्या वोट चोरी का मुद्दा इससे नहीं दबेगा कह देना साहेब से
@sambitswaraj इस आदमी ने दूसरों की माँ को गाली देता रहा तब किसी ने नहीं रोका देश का दुर्भाग्य है ऐसा आदमी PM पद पर है
@sambitswaraj इस वक्त मर तो नही गया था साले चोर...
@sambitswaraj मोदीजी की मां का अपमान चुनाव आयोग का अपमान है अब चुनाव आयोग किसी कीमत पर विपक्ष को चुनाव नहीं जीतने देगा
@sambitswaraj किसी से भी बदतमीजी नहीं करनी चाहिए! गाली सुनना बुरा है तो, किसी को गाली देना भी तो बुरी बात है!! जो बोया है वो ही तो काटना पड़ेगा..
@sambitswaraj ये वही आदमी है जिसने दूसरे की मां को खुले मंच से अभद्र भाषा का उपयोग किया था। पहले खुद में सुधार लेते महामानव जी, हालांकि किसी की मां को गालियां नहीं देना चाहिए था लेकिन वहां तो आपकी सरकार है चढ़ा दीजिए उसको फांसी पर.
@sambitswaraj Congress and RJD are nowhere to be blamed for the alleged words. The law will take its own course. Kindly focus on real issues pertaining to general public. @SardarChand3
@sambitswaraj कितना नौटंकी करेगा.. अपना भूल जाता है क्या नॉनबायोलॉजिकल फेंकू ? @narendramodi
@sambitswaraj बड़े पोस्ट पर जो रहते हैं उन्हे तारीफ और गाली दोनों मिलती है, धीर गंभीर रह कर अपना काम करते रहना चाहिए,ज्वलंत मुद्दों पर बात करनी चाहिए ना कि खुद का दुखड़ा सुनाना चाहिए, 140 cr जनता के pm है, इनके लिए स्व से बढ़कर पर होना चाहिए, बेटियां बिलखती है ,छात्र रो रहे.. बोलिये तो कुछ
@sambitswaraj आज सोशल मीडिया ट्विटर को पढ़कर लग रहा है कि लोगों का स्टर बहुत ही गिर चुका है। रोजाना सैकड़ो बेटियों के साथ अत्याचार होता है जर्सी गाय 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड विधवा भी किसी की मां बहन बेटी की होती है क्या वह भारत की बहन बेटी नहीं है और आज 1 मां पूरे बिहार की माता हुई कैसे. ..
@sambitswaraj ऐसे असभ्य लोगों से सभ्य बात शोभा नहीं देती जो प्रधानमंत्री रहते हुए भी असभ्य बात करता हो
@sambitswaraj बिहार के जनता बोल रहा है वोट चोर-गद्दी छोड़
@sambitswaraj Pr ye to non biological paida hua hai or agr maa ki itni ki fikr hoti to unhe line me na lgata or unke mrne pr apne maa jarur mudvata.
@sambitswaraj मां सबकी मां होती है। राहुल जी की मां का अपमान तो आपने खुद किया था। अब जब मोदी जी पर एक आम शख़्स ने गलत बोला तो हंगामा मचा दिया। लेकिन जिन गालिबाजों को आप ट्विटर पर फॉलो करते हैं, जो दिन-रात दूसरों की मां-बहन को गाली देते हैं—उन पर चुप क्यों
@sambitswaraj गजब झूठ बोलते पीएम मोदी बहुत बड़े नेता से कहीं बहुत बड़े जालसाज हैं?
@sambitswaraj This man is abusing Sonia Gandhi Abuse rahulgandhi Abuse Renuka Chaudhary Abuse sahsi Tharror wife Narendra modiji only have right to abuse opposition leaders and opposition leader family members Shri narendra modiji had cross all limits of manner
@sambitswaraj चुप रहे मणिपुर में महिलाओं को नंगा घुमाया गया, सामूहिक बलात्कार किया गया! देश की बहन बेटी थी
@sambitswaraj @grok “50 करोड़ की गर्लफ्रेंड, विधवा, शूपर्णखा, जर्सी गाय” जैसी भद्दी उपमाएँ किसने अपने भाषणों में दी हैं…?
@sambitswaraj Modi, BJP और पात्रा vote चोर हैं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
@sambitswaraj गालीबाज नेताओं ने अपने दल को गालीबाज दल बना दिया है। जब मालिक गालीबाज होगा तो उसके कार्यकर्ता भी गालीबाज होंगे।
@sambitswaraj उस में सोनिया गांधी और राबड़ी देवी भी आती है देश की मां बेटी में
@sambitswaraj इतना सारा ज्ञान तब कहा रहता है जब दूसरों की मां को गाली देते हो मोदी जी।
@sambitswaraj महान वो होता जो बोलता में पंजाब की हजारों माताओं के लिए आज देश के हर नागरिक को आहवान करता हूं और जल्दी ही सब माताओं की मदद करुंगा । जो आपके लिए बोला गया वो गलत था ।पर हजारों माताओं के आंसू ना आने दे ऐसा नेता हिंदुस्तान को चाहिए है जय हिन्द 🙏
@sambitswaraj साहेब का रोना धोना चालू हो गया।
@sambitswaraj सीधी बात कहो कि इस बार गाली दी इसीलिए वोट दो । हर बार इलेक्शन से पहले कोई न कोई बहाना । गाली देने वाला जेल जा चुका है मुद्दा खत्म । बात विकास की करो ।
@sambitswaraj yahi topic hai na tumhare pas, no post for development in Bihar
👉 जब मणिपुर जल रहा था, 👉 जब वहां बहन-बेटियों को नंगा कर घुमाया जा रहा था, 👉 जब औरतों की इज्ज़त तार-तार की जा रही थी… तब आप जैसे नेता कहां थे? तब बीजेपी की ज़ुबान सिल क्यों गई थी? कांग्रेस क्यों खामोश रही? सपा, बसपा और आम आदमी पार्टी क्यों ग़ायब थीं? 👉 कांग्रेस के नेता मां पर गंदी टिप्पणी करके शर्मिंदगी फैलाते हैं। 👉 बीजेपी के नेता सिर्फ मोदी जी की माता जी के नाम पर बयान देते हैं, लेकिन मणिपुर की बेटियों की अस्मिता पर एक शब्द नहीं बोलते। 👉 क्षेत्रीय दल वोट बैंक में उलझे रहते हैं, वहां इंसानियत की कोई कीमत नहीं। यानी सभी दल एक जैसे हैं — सबको सिर्फ अपनी-अपनी राजनीति प्यारी है, बेटियों की इज्ज़त नहीं! ऐसे में जनता का संदेश साफ है ⚡ 👉 मां सिर्फ मोदी जी की नहीं, हर घर की होती है। 👉 बहन सिर्फ किसी पार्टी की नहीं, पूरे देश की होती है। 👉 अगर महिलाओं की इज्ज़त पर आवाज़ नहीं उठा सकते, तो कुर्सी छोड़ो और जनता को बेवकूफ़ बनाना बंद करो। जनता अब नेताओं से सवाल कर रही है — महिलाओं की अस्मिता का इस्तेमाल कब तक आपकी गंदी राजनीति का औज़ार बनी रहेगी?
@sambitswaraj और कोई मुद्दा नहीं रह गया माँ के नाम पे ओट मांगोगे मोदी जी छी उसने गाली दी पकड़ा गया सजा दो पर रोज मंच से इस तरह से ओट के लिए माँ को बिच में लाना बहुत हीं घटिया तरीके की राजनीती है
@sambitswaraj Sonia y bi kisi ki maa hai Des ki bahu hai