डाक्टर कह रहे हैं कि स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की ज़रूरत नहीं। लोग मास्क पर इतने टूट पड़े हैं कि मनमानी क़ीमत वसूली जा रही है। अगर आपको लगता है कि मास्क ज़रूरी है तो इसे घर में ही ऐसे बना लें। इसे आप हर इस्तेमाल के बाद गरम पानी/डिटॉल आदि से धो भी सकते हैं।
हमने कहा तो बहुतों ने नहीं माना। अब दुनिया भी भारत के इस ईजाद को सीख गई है। वक़्त ही ऐसा है। एक दूसरे से सीखने की ज़रूरत है और एक दूसरे को बचाने की। #HomeMadeMask #CoronavirusPandemic
हमने कहा तो बहुतों ने नहीं माना। अब दुनिया भी भारत के इस ईजाद को सीख गई है। वक़्त ही ऐसा है। एक दूसरे से सीखने की ज़रूरत है और एक दूसरे को बचाने की। #HomeMadeMask #CoronavirusPandemic
@umashankarsingh उमा भैया, आपसे भी पहले हमने अपने घर, मोहल्ले, कंपनी इत्यादि में डेमो करवाया था और एक वीडियो शेयर किया था। कुछ लोगों ने नहीं माना अब सब शुक्रिया बोल रहे हैं।