डाक्टर कह रहे हैं कि स्वस्थ व्यक्ति को मास्क लगाने की ज़रूरत नहीं। लोग मास्क पर इतने टूट पड़े हैं कि मनमानी क़ीमत वसूली जा रही है। अगर आपको लगता है कि मास्क ज़रूरी है तो इसे घर में ही ऐसे बना लें। इसे आप हर इस्तेमाल के बाद गरम पानी/डिटॉल आदि से धो भी सकते हैं।
39
709
2K
0
17
Download Video
लो जी, अब तो अपनी सरकार ने भी कह दिया। घर में बना मास्क इस्तेमाल करें। 😷
लो जी, अब तो अपनी सरकार ने भी कह दिया। घर में बना मास्क इस्तेमाल करें। 😷
@umashankarsingh अच्छा, जनता घर में बना लें डॉक्टर्स मास्क पहने ही नहीं लेकिन सरकार ये करेगी। ठीक है। तुलसीदास भी कहीं रहे समरथ को नहीं दोष गुसाईं।